Shivraj Singh Chouhan Corona Positive: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
MP CM Corona Positive: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वे दिनों तक आइसोलेट रहेंगे और वर्चुअल रूप से अपना काम जारी रखेंगे.
सीएम ने ट्वीट किया, 'मैंने अपना आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट कराया है, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं. मुझे सामान्य लक्षण हैं. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा.'
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा.'
एमपी में सोमवार को आए इतने नए मामले
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले की तुलना में कमी आई है. हालांकि अगर कुल मरीजों की बात करें तो एमपी (MP) राज्य में अब तक दस लाख से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid -19) के 1,760 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,27,651 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में चार लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,697 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें :-