Shivraj Singh Chouhan in Ujjain: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) श्रावण मास के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. मुख्यमंत्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे. इसके बाद भगवान की सवारी में शामिल होकर लौट जाएंगे. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन की अधिकृत जानकारी मिली है. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो प्रस्तावित कार्यक्रम है, उसके मुताबिक वह सोमवार को 1:15 पर उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम शिवराज महाकालेश्वर मंदिर मैं पूजा अर्चना के बाद विस्तारीकरण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 4.00 बजे महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाली सवारी का पूजन कर सवारी में शामिल होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों के पास जो अधिकृत जानकारी है, उसके मुताबिक शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री उज्जैन से वापस रवाना होंगे. हालांकि उज्जैन से रवाना होने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम थोड़ा आगे पीछे भी हो सकता है. वे उज्जैन से जल्दी रवाना भी हो सकते हैं और यह भी संभव है कि वे 6:30 बजे बाद यहां से रवाना हो.


सवारी में सुरक्षा के इंतजाम बढ़े
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को देखते हुए भगवान महाकाल की सवारी में सुरक्षा के इंतजामों में और भी बढ़ोतरी हो गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भगवान महाकाल की सवारी में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया जाता है. 


महाकाल की सवारी में लंबे समय से आ रहे हैं सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से भगवान महाकाल की सवारी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. सबसे खास बात यह रही है कि मुख्यमंत्री कई बार अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं. जब कांग्रेस की सरकार बन गई थी उस समय भी शिवराज सिंह चौहान भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने आए थे. इस साल भी यह नियम बरकरार रहने वाला है.


यह भी पढ़ें: MP Elections: 'दिग्विजय झूठ फीड करते हैं और कमलनाथ...' BJP ने कांग्रेस को बताया झूठ की मशीन, इस दावे पर किया बड़ा हमला