Watch: परिवार के साथ पूजा के बाद शिवराज ने खाली किया सीएम हाउस, सुरक्षाकर्मियों ने दी विदाई
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सीएम हाउस खाली कर दिया है. इसके पहले उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट का गठन हो गया है. मोहन यादव के साथ सभी मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इसी के साथ राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपना सीएम बंगला भी खाली कर दिया. अब शिवराज सिंह चौहान का नया पता बी-8, स्वामी दयानंद नगर, भोपाल में होगा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ने के पहले परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. आज सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी.
मध्य प्रदेश में कैबिनेट के गठन के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. वहीं मोहन यादव के मंत्रिमंडल पर भी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
मोहन यादव के मंत्रिमंडल पर बयान देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जयंती पर (25 दिसंबर) नई सरकार आकार ले रही है. मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार. प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार. पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संकल्प पत्र के वचनों को नई सरकार पूरा करेगी. नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा. उन्होंने सभी मंत्रियों को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें: