MP News: 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' के निर्माण ने पकड़ी तेजी, CM शिवराज ने ओंकारेश्वर में प्रोजेक्ट का लिया जायजा
Statue of Oneness: एमपी में आदिगुरु शंकराचार्य़ की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए ओंकारेश्वर का दौरा किया.
CM Shivraj visits Omkareshwar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेचू ऑफ़ वननेस (Statue of Oneness) का काम तेजी से चल रहा है जिसकी समीक्षा करने के लिए वह ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंचे थे. सीएम शिवराज ने यहां बन रहे सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया. ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की 108 फिट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है जिसे स्टेचू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. सीएम शिवराज ने ओंकारेश्वर बांध के बेक वाटर में बन रहे सोलर पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया. इससे पहले सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने ओमकारेश्वर में संतो के साथ भी चर्चा की और आदिगुरु शंकराचार्य की फोटो पर माल्यार्पण किया.
अद्वैतवाद में है हर समस्या का समाधान- शिवराज सिंह चौहान
एमपी के सीएम ने इसके बाद मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कहा कि ओंकारेश्वर में न केवल आदिगुरु शंकराचार्य का स्मारक बनाया जाएगा बल्कि दुनिया को एकजुट करने के लिए उनके जीवन दर्शन और अद्वैत वेदांत के सिद्धांतों के लिए शिक्षा केंद्र और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान बनाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे ओंकारेश्वर क्षेत्र में वन विहार और लेजर के जरिए भारतीय धर्म संस्कृति और शिक्षा को दर्शाने वाले चित्र प्रस्तुत किए जाएंगे.
शंकराचार्य के दर्शन के महत्व पर चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'दुनिया में जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान अगर कहीं है तो आदिगुरु शंकराचार्य के अद्वैतवाद के सिद्धांत में है. दुनिया को शाश्वत शांति का संदेश ओंकारेश्वर से देने के लिए यहां शंकराचार्य प्रकल्प के अंतर्गत उनकी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है.' सीएम शिवराज के इस दौरे पर उनकी पत्नी साधना भी साथ मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: MP Politics: सादा समारोह में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे दीपक जोशी, न होगा गाड़ियों का काफिला, न कोई शक्ति प्रदर्शन