Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भोपाल में सीएम हाउस में सीधी में पेशाब करने की घटना के पीड़ित युवक और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ सीएम शिवराज के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई हुई है.


आरोपी के खिलाफ धारा 294 (अश्लील भाषा का उपयोग करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. बुधवार को उसके घर पर बुलडोजर चलवा कर गिराने की कार्रवाई की गई. इसे लेकर कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. 



बता दें सीधी जिले के वायरल वीडियो पर मंगलवार को सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया था. सीएम ने कहा कि आरोपी को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 


वायरल वीडियो में क्या था ?


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक असमाजिक तत्व एक युवक पर पेशाब करता दिख रहा है. आरोपी के पिता ने कहा कि उनका बेटा स्थानीय बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि है. हालांकि विधायक ने कहा कि वह व्यक्ति उनका प्रतिनिधि नहीं है.


उधर, आदिवासी युवक के साथ हो रही इस हरकत के बाद प्रदेश की सियासत भी जमकर गरमा गई है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. बताया जा रहा है यह वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है. इस वीडियो के बाद से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव सहित तमाम कांग्रेस ने ट्वीट कर घोर निंदा की है. वहीं बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.


इसे भी पढ़ें: MP Fraud Case: आईएएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज, दलित महिला का पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप