इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) के रीगल तिराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में एक पुलिस अधिकारी ने महिला पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गोली मारने वाले अधिकारी भोपाल (Bhopal) के श्यामला थाने में पदस्थ थाना प्रभारी (टीआई) हाकम सिंह पंवार हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीआई की मौत हो चुकी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. गोली लगने से घायल महिला एएसआई को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


इंदौर के पुलिस कमिश्नर ने क्या जानकारी दी
            
इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम पहले महिला एएसआई और गोली चलाने वाले टीआई हाकम सिंह पंवार के बीच विवाद हुआ था. माना जा रहा है पंवार ने गोली चलाई जो एएसआई के कान के करीब से गुजरी और वह गिर गई. इसके बाद टीआई ने खुद पर गोली चलाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा. वहां महिला एएसआई की हालत खतरे से बाहर है.


कहां कहां तैनात रहा है गोली मारने का आरोपी पुलिस अधिकारी


एडिशनल सीपी राजेश हिंगणकर के मुताबिक हाकम सिंह पंवार फिलहाल, भोपाल के श्यामवा हिल्स थाने पर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ है. इसके पहले वो इंदौर, महेश्वर सहित अन्य स्थानों पर सेवाएं दे चुके हैं. पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम परिसर में स्थित कॉफी हाउस में एक दिन पहले भी दोनों ने काफी समय तक बात की थी. शुक्रवार को भी बात करने के बाद दोनों बाहर निकले. इसके बाद अचानक यह घटना सामने आई. बताया ये भी जा रहा है टीआई तीन दिन का अवकाश लेकर इंदौर पहुंचा है.  
           
पुलिस का कहना है कि इस मामले महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ के बाद ही कई सवालों के जबाव मिल पाएंगे कि आखिर क्या वजह रही कि टीआई को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली चलानी पड़ी. उनके बीच क्या विवाद था. वही टीआई की मौत हुई है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.


यह भी पढें


Singrauli News: महाराष्ट्र से सिंगरौली पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज सिंह की सरकार पर बोला हमला, बिजली पर किया यह दावा


Indore News: मध्य प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने दिया इस्तीफा, प्रदेश की बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप