Ram Raja Lok: 5 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री रामराजा लोक, प्रस्तावित नक्शा तैयार, लोगों से मांगे गए सुझाव
Shri Ram Raja Lok Orchha: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि ओरछा में राजाराम लोक बनेगा, जिसकी रचना तैयार कर ली गई है. इसमें सभी का सुझाव लिया जा रहा है.
Shri Ram Raja Lok: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में बनने वाले श्री रामराजा लोक के प्रस्तावित नक्शे को लोगों के सामने रखा गया और प्रबुद्ध जनों के सुझाव लिए गए. श्री रामराजा लोक लगभग 4 से 5 एकड़ में बनेगा. यहां बनने वाले भव्य लोक के प्रोजेक्ट से जुड़े आर्किटेक्ट और निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रबुद्ध लोगों से बैठक कर सुझाव लिए.
'रचना तैयार है'- सीएम शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि हमने तय किया है कि ओरछा में राजाराम लोक बनेगा, जिसकी रचना तैयार की गई है. इसमें सभी का सुझाव लिया जा रहा है.
5 एकड़ में बनेगा श्री राजाराम लोक
रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में बनने वाले भव्य श्री रामराजा लोक प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर और जिला प्रशासन ने ओरछा नगर के प्रबुद्ध लोगों से श्री रामराजा लोक के निर्माण से संबंधित सुझाव लिए. बता दें कि श्री रामराजा लोक का प्रस्तावित नक्शा लगभग 4 से 5 एकड़ में बनेगा. प्रथम चरण में ओरछा यहां सबसे पहले फूडकोर्ट बनाया जाएगा. यहां दुकानदारों को विस्थापन कर नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा. वहीं बगीचों का निर्माण और रामराजा मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
लोगों को रोजगार दिलाना होगी पहली प्राथमिकता
निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि यह श्री रामराजा लोक शिवराज सरकार के लिए एक बहुत बड़ा सपना है जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है.सजल्द से जल्द इसका निर्माण भी पूरा होना है. इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को नहीं आने दी जाएगी. जो व्यापारी वर्ग और छोटे व्यापारी रामराजा सरकार पर आश्रित रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं, इस रामराजा लोक की प्राथमिकता उनको रोजगार दिलाना होगी.
विधायक ने आगे बताया कि फर्स्ट फेज में होने वाले काम को हमने प्रेजेंटेशन के माध्यम से देखा है. हम चाहते हैं कि ओरछा में बनने वाला श्री रामराजा लोक भव्य हो. इसी को लेकर आज सभी के सुझाव लिए हैं. विधायक ने कहा कि हमारे पास जो छोटे-छोटे सुझाव आए हैं, उसको भी ध्यान में रखकर भव्य रामलोक का निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में हटाए जाएंगे तीन साल से ऊपर वाले कलेक्टर, चुनाव आयोग ने दिया आदेश