Sidhi Bus Accident: दिग्विजय सिंह का CM शिवराज से तीखा सवाल, 'कब तक ऐसे आयोजनों में आम लोग बलि देते रहेंगे?'
Sidhi Bus Accident News: इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और उमा भारती ने भी इस हादसे को लेकर संवेदना जाहिर की थी. दिग्विजय सिंह ने इस दौरान बीजेपी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![Sidhi Bus Accident: दिग्विजय सिंह का CM शिवराज से तीखा सवाल, 'कब तक ऐसे आयोजनों में आम लोग बलि देते रहेंगे?' Sidhi Bus Accident congress Digvijaya Singh to CM Shivraj Singh Chouhan people sacrifice life in such events ANN Sidhi Bus Accident: दिग्विजय सिंह का CM शिवराज से तीखा सवाल, 'कब तक ऐसे आयोजनों में आम लोग बलि देते रहेंगे?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/c34fe2099946738ade5184933cad9c231677316318748561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhi Bus Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस मामले में जहां दो पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और कमलनाथ ने सिर्फ शोक संवेदना व्यक्त की है, वहीं राज्य के तीसरे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान पूरी तरह राजनीतिक है. दिग्विजय सिंह ने इस दुर्घटना में मृतकों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के आयोजनों में भीड़ दिखाने के चक्कर में आम लोगों की बलि दी जा रही है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के आयोजनों में भीड़ इकट्ठा करने के लिए बसें भर कर लाने और ले जाने में प्रायः आम आम लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि बीजेपी के आयोजनों में भीड़ दिखाने के चक्कर में आम लोग कब तक अपनी बलि देते रहेंगे?
मुआवजे की भी मांग की थी
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि सतना-सीधी के बीच हुए बस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत की खबर हृदय विदारक है. सरकार मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायलों के लिए 1 लाख की सहायता की घोषणा करें. भगवान, मृतकों के परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सभी दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करके अपनी संवेदना देते हुए कहा कि सीधी में हुई बस दुर्घटना बहुत दुखदायी है, इससे मैं बहुत दुःखी हूं.
उन्होंने ट्वीट कर मृतकों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए चिंता व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सेवा में लगी हुई सरकारी व्यवस्था के साथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आग्रह किया है कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता घायलों की सेवा में जुट जाएं.
अब तक 15 मौत 61 घायल
इसी तरह पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. बता दें कि सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है, वहीं 61 लोग घायल हुए हैं. अभी तक 5 शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
सभी घायल और मृतक सीधी जिले के हैं. दुर्घटना में आदिम जाति छात्रावास के अधीक्षक की मौत हो गई है. घायलों में 10 शिक्षक और 7 पटवारी भी शामिल हैं. इसी तरह एक पुलिसकर्मी की हालत भी गंभीर है. हरेक बस में 60 से 70 लोग सवार थे. दोनों बसें सतना में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भाग लेने वाली भीड़ को लेकर वापस सीधी लौट रही थी.
ये भी पढ़ें: Sidhi Bus Accident: मध्य प्रदेश में रैली से लौट रहीं 3 बसों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 20 घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)