Sidhi News: घर तक नहीं पहुंच पाई 'नल-जल योजना' की एक भी बूंद, लेकिन सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी
MP News: घर-घर नल से पानी पहुंचाने की योजना सीधी में सफल होती नहीं दिख रही क्योंकि यहां ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़कों पर ही हजारों लीटर पानी बह रहा है.
Sidhi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले के नगर पालिका क्षेत्र में 'नल जल योजना' (Nal Jal Yojana) का पानी लोगों के घरों तक तो नहीं पहुंच पाया लेकिन सड़कों पर जरूर बह रहा है. नल का पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है और लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है. नगर पालिका में कांग्रेस (Congress) की सरकार है और नगर पालिका अध्यक्ष समस्या का समाधान करने की जगह यह बोल रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो इस 'नल जल योजना' की जांच की जाएगी.
सीधी जिले में नगर पालिका क्षेत्र में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का कितना क्रियान्वयन हो रहा है, इसकी बानगी नगर क्षेत्र में देखने को मिल रही है. नगर में नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन तो बिछा दी गई हैं, लेकिन जल संरक्षण को लेकर किसी प्रकार के कारगर कदम नहीं उठाए जा सके हैं. हालात ये है कि करीब तीन-चार महीने से योजना अंतर्गत पानी बेकार में सड़क पर बह रहा है. जिससे नगर की सड़कें पूरी तरह से दरिया के रूप में तब्दील हो गई हैं. नगर वासियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी अब तक किसी प्रकार के सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा सके हैं.अब इस सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है.
जगह-जगह लिकेज हैं पाइप लाइन
जगह-जगह से पाइपलाइन लीकेज हैं, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा है और सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. ठेकेदार की लापरवाही की वजह से सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है. जो जल लोगों के घरों तक पहुंचना चाहिए था वह जल सड़कों पर बह रहा है. वहीं इस मामले में जिले के स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ला ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन लीकेज है जिससे पानी सड़कों में बह रहा है. इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या का जल्द से निराकरण कराया जाएगा. वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह चंदेल ने कहा कि यह पाइपलाइन बीजेपी के शासनकाल में बिछाई गई है.सरकार बनने दीजिए फिर देखिए इस योजना की जांच शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: जब क्लीनिक में 3 साल के बच्चे के 'मासूम सवालों' से हैरान हुए डॉक्टर, देखें वीडियो