Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में प्रशासन एक्शन में है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद आरोपी युवक प्रवेश पर एनएसए की कार्रवाई की गई. साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं बुलडोजर को देखते ही आरोपी की मां और चाची बेहोश हो गईं.


बता दें कि सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के वायरल वीडियो के बाद ही देर रात दो बजे आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देशों के बाद प्रवेश शुक्ला के घर प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच गया. मौके पर एसडीएम, पटवारी सहित 70 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहे. सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी के अनुसार मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ढहाया जा रहा है. सीधी पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ धारा 294 अश्लील भाषा का उपयोग करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.  


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई समिति
मामले को बढ़ता देख भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चार सदस्यीय समिति बनाई है. जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम पूरी जांच कर अपनी रिपोर्ट बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी. इस समिति में विधायक शरद, अमरसिंह और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है. 


सीएम सख्त एक्शन में
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त एक्शन में नजर आए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं. आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बनेगी. अपराधी की न तो कोई जाति होती है, ना कोई धर्म और ना ही कोई पार्टी होती है. अपराधी केवल अपराधी होता है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पांच घंटे हुआ मंथन, मीटिंग के बाद क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष?