Sidhi News: सीधी में 300 लोगों ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने दिलाई. भाजपा से इस्तीफा देनेवालों में पूर्व युवा नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, महिला नेत्री शशि कला द्विवेदी शामिल रहे. कांग्रेस से निष्कासित अध्यक्ष श्रवण सिंह ने भी साथियों के साथ घर वापसी की. जनता को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज सीधी जिले में भाजपा का कब्जा है उसी तरह एक जमाने में सोशलिस्ट भी काबिज थे. दाऊ साहब ने संकल्प लिया था कि बिंद क्षेत्र में समाजवादियों का खात्मा कर देंगे और उन्होंने पूरे जिले से सोशलिस्ट पार्टी का अस्तित्व खत्म कर दिया.


भाजपा को सीधी जिले से समाप्त करने का लिया गया संकल्प


इस मौके पर आज हम संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में भाजपा का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा से दुखी और अपमानित युवा नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. इसी तरह आने वाले समय में पार्टी उन कार्यकर्ताओं को फिर से कांग्रेस में शामिल करेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण समाप्त करना भाजपा का चुनाव तक सीमित नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पिछड़े वर्ग एवं आदिवासियों का आरक्षण समाप्त कर रही है.


उन्होंने कहा कि भाजपा भगवान राम की नहीं हुई तो आम आदमी की कैसे होगी. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेसी सरकार के 70 साल में बनाए को बीजेपी की सरकार एक-एक कर बेच रही है. भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि मेरा भाजपा में रहकर गरीबों की सेवा करना मुश्किल हो गया था क्योंकि भाजपा गरीबों की हितैषी नहीं है बल्कि बड़े बड़े पूंजीपतियों की हितैषी है. 


Delhi Crime News: दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन के बेटे के अपहरण का मामला सुलझा, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड समेत 4 गिरफ्तार


Punjab Election 2022: किसान संगठनों के चुनाव लड़ने के एलान पर SKM ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम अपनी नीति पर कायम