MP News: सीधे जिले में आयोजित मेले में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. मेले में लगी एक दुकान पर चाट व फुल्की खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. बीमारों में महिला व बच्चों की संख्या ज्यादा है. मेले में इस स्थिति को देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग यहां-वहां बेहोश होकर गिरने लगे. बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर नैकिन ले जाया गया, वहां अस्पताल में जगह कम होने पर 20 लोगों को रेफर किया गया है.

 

मरीजों की संख्या ज्यादा होने से कम पड़ गए बेड

मामला रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खेड़ा में सोन नदी के पास का है. यहां संक्रांति का मेला लगा हुआ है, जिसमें शनिवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोगों ने मेले में लगी दुकानों से चाट-फुल्की खाई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी. परिजनों उन्हें रामपुर नैकिन ले गए. अचानक इतनी ज्यादा संख्या में मरीज आने से अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए.

 

अस्पताल में स्वीपर तक ने किया इलाज

 

मकर संक्रांति के मेले में फूड पॉइजनिंग के मामले बीमारों में ग्राम पंचायत क्षेत्र कुआं, भीतरी, ममदर व झलवार के लोग ज्यादा है. मरीजों के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर वहां मौजूद डॉक्टर, नर्स और कम्पाउंडर के अलावा स्वीपर भी उनके इलाज में जुट गए. स्थिति यह स्वास्थ्य केन्द्र में यहां-वहां अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. अस्पताल में जगह-जगह लोग बेहोश नजर आए.

 

20 से ज्यादा लोग रेफर

 

मेले में फूड पॉइजनिंग के मामले में सभी पीड़ितों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. घटना की खबर फैलते ही स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी संस्थाओं के लोग पहुंच गए और पीड़तों की मदद करने लगे. सभी पीडि़तों का स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया गया, लेकिन 20 से ज्यादा पीडि़तों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया.







ये भी पढ़ें : - MP News: बदमाशों ने तलवार से केक काटते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा...