Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरबा टोला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां आज 10 सितंबर 2023 दिन रविवार की सुबह 11:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक MP53ZB6071 जो बढ़ौना की तरफ से हटवा की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से जा रहे बाइक क्रमांक MP53ME1138 के सवारों को ठोकर मार दी. जिसकी वजह से दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक रूप से मौत हो गई है
मृतक की पहचान बबलू कुशवाहा पिता लाल बहादुर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खोरवा टोला थाना कमर्जी, पारस केवट पिता सहदेव केवट उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गाड़ा थाना कोतवाली जिला सीधी के रूप में हुई है. जानकारी पाते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस अपने दल बल के साथ पहुंचे हैं और शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीधी भेज दिया. इसके बाद पिकअप वाहन को जब्त करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गए हैं
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था, पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश वैश्य ने बताया कि एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया है, पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
हाल में ही हुई थी दर्दनाक हादसा
हाल ही में प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मिनी ट्रक के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे. हादसा शिवपुरी के पास सड़क किनारे एक भोजनालय के पास हुआ. एक ट्रक ने मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके कारण यह हादसा हुआ था. मृतकों की पहचान गंगा सिंह नरवरिया (65), भंवर सिंह (65) और राम सिंह कुशवाह (70) के रूप में हुई थी. घायलों को एक सरकारी मेडिकल कॉलेज-सह-अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: MP Elections: बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में जातिगत गणना की बात? चुनाव से पहले कांग्रेस ने दीं 6 गारंटियां