MP Rape Case: सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले सीधी जिले के यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे बुरे फंस गए हैं. सीधी एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ रीवा में रेप की रिपोर्ट दर्ज हुई है. जीरो एफआईआर की रिपोर्ट रीवा से सीधी आने का इंतजार है. पीड़ित महिला ने रीवा थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. भागवत प्रसाद पांडे पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है.


मुसीबत में सोशल मीडिया स्टार 'चुलबुल पांडे'


पीड़ित महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है. सीधी एसपी रविंद्र वर्मा के मुताबिक भागवत प्रसाद पांडे पहले से ही विवाहित हैं. यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे को लोग 'चुलबुल पांडे' कहकर बुलाते हैं. यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए भागवत प्रसाद पांडे कविता का सहारा लेते हैं.


उन्होंने हेलमेट की अनिवार्यता से लेकर कार में सीट बेल्ट की उपयोगिता पर कविता लिखी है. होली, रंग पंचमी, राष्ट्रीय पर्व पर भी कविता से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते नजर भागवत प्रसाद पांडे नजर आते हैं.


भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ रेप का मामला


यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका भागवत प्रसाद पांडे को सोशल मीडिया पर फेमस करने में कारगर साबित हुआ. सोशल मीडिया पर यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे के लाखों फॉलोअर्स हैं. यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. यातायात नियमों का पालन करने वालों की पीठ थपथपाने और कविता के माध्यम से उल्लंघन करने वालों को समझाइश देने अक्सर देखे जाते हैं. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म्स पर सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे की आईडी एक्टिव है. 


Indian Railways: मध्य प्रदेश में रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड की टूटी नींद, लोको पायलट के लिए ड्यूटी की गाइडलाइन जारी