Watch: एमपी भी गजब है! हेलमेट न लगाने पर खिलाए जा रहे काजू और बादाम! वीडियो वायरल
Traffic Police Video Viral: सूबेदार भगवत प्रसाद पांडे के मुताबिक चालान काटने की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को समझाना भी जरूरी है. यातायात पुलिस समझाने और जन सहयोग के जरिए ही नियमों का पालन करा सकती है.
![Watch: एमपी भी गजब है! हेलमेट न लगाने पर खिलाए जा रहे काजू और बादाम! वीडियो वायरल Sidhi Viral Video of Traffic Police Initiative Cashew And Almonds Fed to people not Wearing Helmet ANN Watch: एमपी भी गजब है! हेलमेट न लगाने पर खिलाए जा रहे काजू और बादाम! वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/cc5ad9e8e37622bf47390f3057bceecc1680875323135650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhi Traffic Police: यदि यातायात पुलिस के बार-बार आग्रह करने के बाद कोई वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाता है तो उसके खिलाफ अमूमन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होती है. लेकिन, मध्य प्रदेश में तो कुछ और ही किया जा रहा है. यहां हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को काजू और बादाम खिलाया जा रहा है. यह दिलचस्प नजारा मध्य प्रदेश के सीधी जिले में देखने को मिल रहा है.
याददाश्त 'मजबूत' कराते हैं यातायात प्रभारी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में यातायात प्रभारी के रूप में सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे कमान संभाल रहे हैं. सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे कविता लिखते हैं. वे कवि के अंदाज में ही मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करते हैं. इन दिनों में हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे काजू और बादाम खिला रहे हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि दोपहिया वाहन चालकों से बार-बर हेलमेट पहनने की अपील की गई, लेकिन वे हर बार भूल गए. उनकी याददाश्त मजबूत करने के लिए सूखे मेवे खिलाए जा रहे हैं. इसके अलावा, उन्हें गलती का एहसास भी कराया जा रहा है.
'चालान काटने के साथ समझाना भी जरूरी'
सूबेदार भगवत प्रसाद पांडे के मुताबिक चालान काटने की कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को समझाना भी उतना ही जरूरी है. यातायात पुलिस केवल समझाने और जन सहयोग के जरिए ही यातायात के नियमों का पालन करा सकती है. यदि चालान काटने की कार्रवाई की जाए, तब भी पूरी तरह लोगों से यातायात के नियमों का पालन नहीं कराए जा सकता.
'आओ मेरे शेर, मेरे चीते, ना कुछ खाते ना कुछ पीते...'
सीधी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे कूरियर एजेंसी के वर्कर को अपने लहजे में समझा रहे हैं. जैसे ही वे दोपहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के देखते हैं, वैसे ही बोलना शुरू कर देते हैं "आओ मेरे शेर, मेरे चीते, ना कुछ खाते ना कुछ पीते, क्या बिना हेलमेट के दिन और रात दोनों समय वाहन चलाते?"
इतना कहने के बाद वे अपने अधीनस्थ कर्मचारी को स्वागत करने का के लिए आग्रह करते हैं. यातायात विभाग का पुलिसकर्मी एक ट्रे में काजू और बादाम लेकर आता है. काजू और बादाम वाहन चालक को खिलाया जाता है. इसके बाद हेलमेट लगाने की सलाह देकर उसे रवाना कर दिया जाता है. यातायात प्रमुख भागवत प्रसाद पांडे ऐसे कई कारनामे आए दिन करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : MP Politics: CM शिवराज की 'लाडली बहना योजना' पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का निशाना, बोले- 'बहना के बहाने जीजाओं को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)