Sidhi Viral Video: साल 2020 में हुआ था पेशाबकांड, खुद होश में नहीं था पीड़ित दशमत रावत, कहा- 'मैं वीडियो में नहीं...'
Sidhi VIral Video: पीड़ित दशमत रावत का कहना है कि मामला साल 2020 का था. रात के 10 बजे की घटना होगी. वह खुद होश में नहीं था क्योंकि उसने शराब पी रखी थी. उसने अफसरों से कहा था कि वह वीडियो में नहीं है.
Dashmat Rawat Sidhi Viral Video: 'मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाला सीधी कांड वर्तमान का नहीं, बल्कि तीन साल पुराना है.' पीड़ित दशमत रावत का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद इस बात को कबूला है. दशमत रावत के बयानों पर अब कांग्रेस तंज कस रही है. मीडिया को दिए गए बयान में दशरात रावत ने बताया कि यह घटना साल 2020 की है, उस समय लगभग लगभग 10.30 बज रहे होंगे. पीड़ित ने बताया कि मेरे साथ ऐसा नहीं है, उस समय मैं खुद होश में नहीं था. मैंने भी थोड़ी सी दवाई (शराब) ले रखी थी.
दशमत रावत की जुबानी, उस रात की कहानी
दशमत रावत ने बताया कि यह घटना साल 2020 की है. उस समय रात 10.00-10.30 बजे होंगे. मैं बाजार से आ रहा था. दुकान के पास बैठ गए थे. राजश्री खाकर, चलने की तैयारी थी. इतने में प्रवेश शुक्ला आया. वह सिगरेट पी रहा था. हमने उस समय उसे देखा भी नहीं था. हम अभी वीडियो में देख रहे हैं. दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाना चालू किया. पब्लिक बोली की यह तुम्हारा वीडियो है, लेकिन हम मानने को तैयार नहीं थे. हमने कलेक्टर साहब, एसपी साहब को भी बोला कि हम वीडियो में नहीं हैं. अब मुजरिम खुद ही कह रहा है हम वीडियो में हैं. हमें खुद सुध नहीं थी कि हमारे साथ ऐसा हुआ है, क्योंकि हम भी थोड़ी सी दवाई (शराब) लिए हुए थे.
दशमत रावत का कहना है कि वह नहीं मान रहे थे कि वीडियो में वही हैं. लेकिन मुजरिम खुद ही कह रहा है कि तो उनको मानना ही पड़ेगा. उन्हें बिल्कुल होश नहीं था. दशमत ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी ने हमारा सम्मान किया. हमें अच्छा लगा.' दीनदयाल साहू की दुकान के पास. विरोध क्यों नहीं किया, हम खुद होश में नहीं थे. आदिवासियों का अपमान नहीं हुआ है.
आखिर किसके पैर धुला दिए सीएम ने?
पीड़ित दशमत रावत के बयान वायरल होने के बाद कांग्रेस तंज कस रही है. कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार किसके पैर धुला दिए हैं? इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि हमने जांच कमेटी बनाई है, जो इस वीडियो की पड़ताल करेगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पलटवार
इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी सीधी की घटना मेरी जांच कमेटी और प्रशासनिक रिपोर्ट भी आ रही है. मुझे प्रारंभिक जानकारी मिली है कि यह आपकी सरकार के समय का वीडियो है. इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर समाज में विद्वेष कैसे फैलाया जा सके, ये मप्र किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंहजी कुछ भी कर रहे हैं. कुछ भी लिखते हैं.
वीडी शर्मा ने कहा कि परमपूज्य सरसंघचालकजी के लिए फोटो लगाकर इस प्रकार से आपने अपराध किया. आपकी एफआईआर हुई है. शर्मा ने कहा कि मस्जिद पर कौन भगवा ध्वज फहरा रहा है और उसका ट्वीट दिग्विजय सिंह जी लाकर के मप्र में करते हैं. पूरे समाज को वातावरण कैसे बिगाड़ा जाए, कैसे विद्वेश कैसे फैलाया जाए, ये फूट डालो राज करो की नीति इनके खून में है. इन कांग्रेसियों के दिग्विजय सिंह, कमलनाथ उसके मुख्य किरदार में है.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: प्रदेश में फिर टॉपर रहा सीएम का गृह जिला, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीहोर जिले को मिला प्रथम स्थान