MP News: सीधी पेशाबकांड के पीड़ित को 5 लाख की मदद, घर बनाने के लिए भी दिए जाएंगे डेढ़ लाख रुपये, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
Sidhi Viral Video: सीएम शिवराज के निर्देश पर सीधी के कलेक्टर ने पीड़ित दशमत रावत को पांच लाख की मदद दी है. यही नहीं पीड़ित के आवास निर्माण के लिए भी 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की गई है.
Sidhi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सीधी (Sidhi) पेशाबकांड सुर्खियों में बना हुआ है. ये मामला सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने तुरंत एक्शन में आई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उस एनएसए लगाया गया है. वहीं इन सबके बीच सरकार की ओर पीड़ित के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिशें भी जारी है. पहले सीएम शिवराज ने गुरुवार को पीड़ित दशमत रावत के पैर धोए और मांगी.
वहीं अब सीएम शिवराज के निर्देश पर सीधी के कलेक्टर ने पीड़ित दशमत रावत को पांच लाख की मदद दी है. यही नहीं पीड़ित के आवास निर्माण के लिए भी 1.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की गई है. सीधी के कलेक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दशमत रावत को पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है. उनके घर के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दशमत रावत को 5 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है। उनके घर के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी स्वीकृत की गई है: सीधी कलेक्टर pic.twitter.com/stVqFH300S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
सीएम शिवराज ने मांगी माफी
इस पेशाबकांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल, पीड़ित दशमत रावत पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही शिवराज सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. वहीं इन सबके बाद सीएम ने दशमत रावत से माफी भी मांगी. इतना ही सीएम ने पीड़ित के पैर भी धोए. सीएम ने पीड़ित के पैर धोते हुए वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की.
वीडियो के वायरल होने के बाद से ही शिवराज सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. वहीं इन सबके बाद सीएम ने दशमत रावत से माफी भी मांगी. इतना ही सीएम ने पीड़ित के पैर भी धोए. सीएम ने पीड़ित के पैर धोते हुए वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. साथ ही सीएम ने लिखा "यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है, किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है."