Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के प्रशासनिक महकमें में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गांव में रोड की समस्या को लेकर एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सड़क बनवाने की गुहार लगाई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उस वीडियो में दिख रही महिला का नाम लीला साहू है, जो सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव के वगैहा टोला की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला ने पीएम मोदी से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है.


वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए एबीपी न्यूज की टीम सीधी जिले से 45 किलोमीटर दूर मझौली से 10 किलोमीटर खस्ताहाल सड़क के रास्ते खड्डी खुर्द गांव के वगैहा टोला पहुंची. यहां वीडियो बनाने वाली महिला के परिवारवालों ने बताया कि लीला साहू ने यहां की खस्ताहाल सड़क को लेकर एक वीडियो बनाई,जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


वायरल वीडियो की पड़ताल
मझौली से खड्डी तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क है, जो सीधी रीवा नेशनल हाइवे को जोड़ती है. यह सड़क कई सालों से खस्ताहाल है, यहां के स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर सांसद-विधायक तक से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई. यहां आठ किलोमीटर के दायरे में फॉरेस्ट विभाग की जमीन है, जो ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. 


पंचायत के स्तर से भी इतनी बड़ी सड़क बना लेना संभव नहीं है. यही वजह है कि महिला लीला साहू ने सड़क बनाने की गुहार पीएम मोदी से लगाई है. महिला ने वीडियो के जरिए अपने गांव की सड़क की हालत पीएम मोदी को दिखाते हुए समस्या बताई है. साथ ही महिला ने यह दावा किया है कि मध्य प्रदेश की जनता ने 29 के 29 सांसद चुनकर संसद में भेजे हैं.


महिला ने वीडियो में कहा कि उसने कलेक्टर, सांसद, विधायक सबसे सड़क के लिए गुहार लगाई है. अब आप ही बचे हैं. आप ही हमारी सड़क बनवा दीजिए. रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के खड्डी खुर्द ग्राम पंचायत के सेंधवा गांव मार्ग का यह मामला है. हालांकि, सीधी जिले के जिम्मेदार अफसर फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. अफसरों की मानें तो PWD विभाग से इतनी बड़ी रोड बनाना संभव है, इसके लिए सड़क बनवाने की प्लानिंग तैयार कराई जाएगी.



ये भी पढ़ें: MP Assembly session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित