Sidhi News: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश ने बीजेपी को पूरी 29 की 29 सीटें जीता दी है. इस जीत के बाद अब लोगों को केंद्र सरकार से कई उम्मीदें हैं. इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narnedra Modi) से अपील करती हुई सुनाई दे रही है. महिला पीएम मोदी से उसके इलाके में सड़क बनाने की मांग कर रही है. 


मध्य प्रदेश की सीधी की इस महिला ने वीडियो में सड़क की बदहाल स्थिति भी दिखाई है. महिला का कहना है कि उनके राज्य मध्य प्रदेश से 29 सांसद बीजेपी के जीते हैं तो अब यहां की सड़क बननी चाहिए. महिला ने वीडियो जारी कर कहा, ''मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दें. बीजेपी ने 29 की 29 सीटें जीती हैं. मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है. ये रोड देखें, कबाड़ है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक और कलेक्टर तक से मिले लेकिन कोई नहीं सुनता, कोई अर्जी नहीं सुनता है.''




महिला ने कहा, ''मैं वीडियो दिखाती हू्ं. लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. देख लीजिए इसकी कैसी हालत है. हमारे गांव का नाम खड्डी खुर्द है जो सीधी जिला में है. यह जंगल है तो क्या हुआ सड़क तो चाहिए. कितनी गाड़ियां पलटती हैं. बरसात में तो और हालत खराब हो जाती है. हमारी सरकार से अपील है. यह अपील मोदी जी तक जानी चाहिए.''



बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा हैं सीधी के सांसद

बता दें सीधी स्वयं संसदीय क्षेत्र हैं. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में डॉ. मिश्रा यहां से सांसद चुने गए हैं. डॉ. राजेश मिश्रा के सामने प्रतिद्वंद्वी के रूप में कमलेश्वर कुमार थे. डॉ. राजेश मिश्रा को 5 लाख 83 हजार 599 वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंदी कमलेश्वर कुमार को 3 लाख 77 हजार 143 वोट मिले और इस तरह बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा ने यह चुनाव 2 लाख 6 हजार 416 वोटों से जीत लिया था. 

 

अब संसदीय क्षेत्र के लोगों की उम्मीद

सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बीजेपी पर विश्वास जताया और राजेश मिश्रा को दो लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जिताया है. चुनाव जिताने के बाद अब लोगों की अपेक्षा है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिलें. इसी के चलते क्षेत्र की एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई.

य़े भी पढ़ें- MP Budget को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बताया 'कागजी बजट', मोहन सरकार से किया ये सवाल