Singrauli Crime: गैर मर्द की बांहों में थी बीवी, पति जल्दी घर गया तो नजारा देख खौला खून, उठाया ये खौफनाक कदम
MP Crime: आरोपी विजय बहादुर प्रजापति हटा गांव का निवासी है, वह मजदूरी का काम करता है. रोज की तरह रात में जब बहादुर प्रजापति अपने घर आया तो उसने अपनी आंखों से जो देखा उसे देखकर बौखला गया.
MP Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को नर्सरी के पास एक खेत मे फेंक दिया गया.घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के ग्राम हटा की है. सरई पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
गला दबाकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय बहादुर प्रजापति हटा गांव का निवासी है, वह मजदूरी का काम करता है. रोज की तरह रात में जब बहादुर प्रजापति अपने घर आया तो उसने अपनी आंखों से जो देखा उसे देखकर बौखला गया. उसकी पत्नी नीता प्रजापति किसी गैर मर्द की बाहों में प्रेम लीला कर रही थी. यह मंजर देखकर प्रजापति का खून खौल गया. पहले उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की सोची लेकिन बाद में दोनों पति-पत्नी ने 38 वर्षीय रमेश पनिका की ही गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नर्सरी के समीप खेत मे फेंक दिया.
मृतक रमेश पनिका आरोपी पति-पत्नी के पड़ोस में ही रहता था और नीता प्रतापति से उसके अवैध संबंध थे. चोरीछिपे वह बहादुर प्रजापति की बीबी से मिलता था. 3 मई की रात वह अपनी प्रेमिका नीता प्रजापति से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी बीच नीता का पति अपना काम खत्म कर जल्दी घर वापस आ गया और उसने अपनी पत्नी को रमेश की बाहों में देख लिया. यह देखकर उसने अपना आपा खो दिया और रमेश की हत्या कर दी. वहीं इस मामले में सिंगरौली अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि अवैध संबंध की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: देवेंद्र पाण्डेय
यह भी पढ़ें: Morena Murder: लेपा गांव हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए रातभर चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, अभी भी हाथ खाली