Jabalpur News: 'मेरी बीवी जय से प्यार करती थी', ऐसा लिखने के बाद पति ने जानिए क्या किया
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. यह हृदय विदारक घटना जिले के सिहोरा तहसील की है.
![Jabalpur News: 'मेरी बीवी जय से प्यार करती थी', ऐसा लिखने के बाद पति ने जानिए क्या किया Sihora Jabalpur Madhya Pradesh husband killed wife committed suicide by hanging ANN Jabalpur News: 'मेरी बीवी जय से प्यार करती थी', ऐसा लिखने के बाद पति ने जानिए क्या किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/653e9b1d57323a075e0cde89d9b7be63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: "मैं रज्जू इस बात को लिख रहा हूं, मेरी बीवी जय से प्यार करती थी और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिये मैं उसे मार रहा हूं. खुद को भी मार रहा हूं." सुसाइड नोट में यह लिखकर मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. यह हृदय विदारक घटना जिले के सिहोरा तहसील की है.
थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुव्रे ने बताया कि गुरुवार को शाम 6 बजे कंकाली मोहल्ला निवासी रज्जू चौधरी द्वारा अपने घर में फांसी लगा लेने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. रज्जू चौधरी की मां तुलसा बाई ने बताया कि पति रघुनाथ चौधरी की न्यू बस स्टैण्ड सिहोरा में वेल्डिंग की दुकान है. पति दुकान चले गये थे. उसकी छोटी बेटी मंजू बाई गडिया मोहल्ला में रिश्तेदारी में रह रही है. वह दोपहर डेढ़ बजे गडिया मोहल्ला बेटी से मिलने गयी थी. बेटा रज्जू चौधरी और बहू ललिता बाई घर पर थे.
शाम 4:30 बजे वह घर वापस लौटने पर दरवाजा खेलकर देखी तो बेटा रज्जू चौधरी कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर लटका हुआ था. वह बाहर निकलकर चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गये. उसके पति भी सूचना पाकर आ गये. सभी की मदद से साड़ी काटकर रज्जू चौधरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. कमरे में ही पलंग पर पत्नी ललिता बाई भी मृत पड़ी हुई थी. पत्नी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे.
कमरे में ही एक सुसाईड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ था- ‘‘ मै रज्जू इस बात को लिख रहा हूँ, मेरी बीवी जय से प्यार करती थी, और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिये मैं उसे मार रहा हूँ, खुद को भी मार रहा हूँ."
पुलिस द्वारा सुसाईड नोट जब्त करके पंचनामा की कार्रवाई कर 32 साल के रज्जू चौधरी और 27 साल की पत्नि ललिता बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Crime News UP: टीवी सीरियल देख भाई ने बहन का किया मर्डर, चाकू से गला काटकर की निर्मम हत्या
मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)