MP Crime News: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली जिले में थाने से चंद किलोमीटर की दूरी पर बदमाशों का आंतक देखने को मिला. इससे एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए. दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके बुजुर्ग पिता पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया.


वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते यह वारदात हुई है.


दुकानदार और उसके पिता से मारपीट
दरअसल, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलौजी इलाके में हुई इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बदमाशों ने जिस तरह दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार और उसके बुजुर्ग पिता को पीटा. उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहा है.


इसके बावजूद बेखौफ आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके बुजुर्ग पिता को बेहरमी से पीटते रहे. घटना शनिवार की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, यह पूर घटनाक्रम शनिवार का है. कोर्ट के आदेश पर प्रशासन की टीम शिव मूर्त गुप्ता और धर्मदास गुप्ता के आपसी जमीनी विवाद में सीमांकन करने गई थी. इस बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई. शिव मूर्त गुप्ता ने जमीन पर गलत तरीके से नाप जोख का विरोध किया तो आरोपी अमन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, धर्मदास गुप्ता, क्षमा गुप्ता सहित आधा दर्जन लोग मारपीट करने लगे, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


नाप जोख करने गए अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद था, जो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है. इसके बावजूद, आरोपियों ने दुस्साहस करते हुए खुलेआम मारपीट की है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


(देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट.)


यह भी पढ़ें: 1800 करोड़ के ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, मुंबई जेल में बना था फैक्ट्री बनाने का प्लान, 3 आरोपी अरेस्ट