Jabalpur: MPPSC की परीक्षा का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, सिंगल बेंच के ऑर्डर को चुनौती
MP News: चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने नोटिस जार कर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, पीएससी सचिव और आरक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों से जवाब मांगा है.
![Jabalpur: MPPSC की परीक्षा का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, सिंगल बेंच के ऑर्डर को चुनौती single bench order challenged in High court for MPPSC 2019-examination ANN Jabalpur: MPPSC की परीक्षा का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, सिंगल बेंच के ऑर्डर को चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/9c1d2e90f621caf58d4bca91390f89f51673445589304211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्यप्रदेश लोक सेवा (MPPSC-2019) की परीक्षा-2019 कोर्ट कचहरी के चक्कर में उलझ कर रह गई है. थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (High Court) में एक नई याचिका दाखिल हो जाती है. अब आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस अभ्यर्थियों की विशेष मुख्य परीक्षा आयोजित कराने के सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती दी गई है. मंगलवार को प्रारंभिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने नोटिस जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, पीएससी सचिव और आरक्षित वर्ग के कुछ अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया है. मामले की अगली सुनवाई 8 फरवरी को तय की गई है.
कोर्ट कचहरी के चक्कर में उलझी MPPSC -2019 की परीक्षा
अब जबलपुर निवासी दीपेन्द्र यादव, शैलबाला भार्गव और अन्य ने एकलपीठ के इस आदेश के खिलाफ युगलपीठ के सामने अपील प्रस्तुत की है. उनकी ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने दलील दी कि आदेश संविधान के अनुच्छेद 14 तथा 16 के प्रावधानों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि एकलपीठ का आदेश परीक्षार्थियों में परस्पर भेदभाव पैदा करने वाला है. तर्क दिया गया कि जिन नियमों को डिवीजन बेंच ने असंवैधानिक घोषित किया था, उनके तहत जारी रिजल्ट को सिंगल बेंच ने वैधानिक मानकर केवल विशेष परीक्षा कराने का आदेश दिया,जो कि अनुचित है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)