Single Use Plastic Ban: इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को जमीनी स्तर पर लागू करवाने के लिए नगर निगम की टीम ने तैयारी कर ली है. प्लास्टिक का उत्पादन, परिवहन, संग्रहण, वितरण, ब्रिकी और उपयोग पर बैन के सिलसिले में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सिटी बस ऑफिस में बैठक बुलाई. बैठक में अधिकारियों समेत डीलर, विक्रेताओं और व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर, विक्रेताओं ने बताया कि शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक क्लीयर किया गया है. लेकिन प्लास्टिक के कोटेड पेपर ग्लास, प्लेट, कप का स्टॉक जानकारी की कमी होने पर रखा हुआ है.
प्लास्टिक पर्यावरण के साथ जिंदगी के लिए भी घातक
बैठक में प्लास्टिक की पैकेजिंग और वैकल्पिक आइटम्स पर भी चर्चा की गई. निगम आयुक्त ने प्लास्टिक के डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर, विक्रेताओं की कमेटी गठित करने को कहा. कमेटी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम कर्मियों के साथ चर्चा कर स्टॉक का निराकरण करने पर फैसला लेगी. निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ ही जीवन के लिये घातक है.
Shajapur News: दलित छात्रा को स्कूल जाने से रोकने पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
इंदौर नगर निगम ने की बैन को लागू करने की तैयारी
सिंगल यूज प्लास्टिक का किसी भी प्रकार से कोई निपटान नहीं होता है. इसलिए केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक की विभिन्न सामग्रियों को प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कोटेड पेपर ग्लास, प्लेट, कप भी सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आते हैं. इंदौर में 1 अगस्त से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की निगम ने तैयारी पूरी कर ली है.