MP News: सिंगरौली में कार और बाइक की भिड़ंत के बाद आग लग गयी. आग ने देखते-देखते कार को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर जियावन पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई.


दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक कार आग में जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर कार का ढांचा मात्र शेष बचा. वहीं, बाइक सवार घायल को पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार देवसर से बैढन की ओर जा रहा था.


सजहर जंगल के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार उछलकर सड़क के किनारे जा गिरा. सड़क पर गिरने के बाद बाइक सवार घायल हो गया. टक्कर के बाद कार कई मीटर तक घिसटते हुए आग तक गई. अचानक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जनहानि नही हुई. आनन फानन कार चालक आग की लपटों में जलती कार छोड़कर भाग निकला.




बाइक से टक्कर के बाद कार में लगी अचानक आग


फिलहाल जियावन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग सिंगरौली सीधी पर सजहर जंगल के पास बीती रात यानी शुक्रवार शनिवार की रात की है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद जोर की आवाज आई. आवाज आस-पास के लोगों को सुनाई दी. हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गयी. सड़क पर गिरने की वजह से बाइक सवार घायल हो गया. कार चालक मौके से फरार हो गया.


(रिपोर्ट: देवेंद्र पाण्डेय) 

भीषण गर्मी में जबलपुर में पानी की किल्लत, 2 लाख आबादी वाले इलाके को सिर्फ एक टाइम मिलेगा पानी