Singrauli News: अदाणी फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को मिल रही बेहतर सेवाएं
सिंगरौली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा 1 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच तीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.
Madhya Pradesh News: सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा 1 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच तीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. ऐसे में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. वहीं इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है.
190 ग्रमीणों की हुई जांच
इतना ही नहीं शिविर से पहले अदाणी फाउंडेशन की चिकित्सा विभाग की स्थानीय टीम प्रचार-प्रसार भी कर रही है. शिविर को लेकर घर-घर जाकर इसमें मिलने वाले फायदे बताए जा रहे हैं. अदाणी कंपनी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख शैलेन्द्र कुमार कंठ ने बताया अदाणी फाउंडेशन की चिकित्सा टीम द्वारा शिविर के तहत जिले के सरई क्षेत्र के अमरखोह, सुलयरी, झलरी गांव में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की.
मरीजों की जांच कर दे रहे दवाईयां
शिविर में अब तक 190 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवा देकर उन्हें लाभान्वित किया गया. अदाणी फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा टीम द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड ,प्रसव पूर्व जांच, आंखों की जांच, मोतियाबिंद, टीबी, एएफबी, सिलोकोसिस, कुष्ठ रोग जैसे कई अन्य बीमारियों के इलाज किया जा रहा है. मरीजों की सभी जांच मौके पर ही कर उन्हें दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की जा रही है.
अदाणी फाउंडेशन 18 राज्यों में सक्रिय
1996 में स्थापित अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गांव और कस्बे शामिल हैं. फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है. वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है. अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है और इस तरह राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: खेल मंत्री यशोधरा सिंधिया ने की बीसीसीआई के फैसले का स्वागत, कहा- महिला समानता को मिलेगा बढ़ावा