Singrauli News Today: मध्य प्रदेश सरकार ने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फ्री 108 एंबुलेंस सेवा संचालित कर रही है. इस एंबुलेंस सेवा के माध्यम से किसी भी गंभीर मरीज को अस्पताल तक लाना और ठीक होने पर वापस उनके घर तक पहुंचाया जाता है.
हालांकि इसके उलट कई जगहों पर प्रदेश सरका की फ्री एंबुलेंस सेवा 'पेड सेवाओं' में तब्दील होती दिख रही है. इसी तरह की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे सरकार की फ्री एम्बुलेंस सेवा पर सवाल खड़े हो रहें है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सिंगरौली जिले की है, जहां सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला को इलाज के लिए लाया गया था. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला ट्रामा सेंटर बैढ़न रेफर कर दिया.
रेफर के बाद 108 एंबुलेंस के जरिये परिजन महिला को बैढ़न ले जाने लगे, इसी दौरान रास्ते में गाड़ी रोक कर एंबुलेंस कर्मचारी और ड्राइवर ने मरीज के परिजनों से अवैध रुपयों की मांग की. जिसके बाद मरीज के परिजनों में से एक ने एंबुलेंस कर्मचारी और ड्राइवर की मांग की वीडियो बना कर वायरल कर दिया.
वीडियो में मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों और ड्राइवर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकारी एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए फ्री है, फिर हम इसके पैसे क्यों दें, नहीं देंगे पैसे. पैसे नहीं देने पर एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को नीचे उतार कर मौके से चला गया.
मरीज को आधे रास्ते में छोड़ने पर परिजनों ने उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. यह वायरल वीडियो एक दिन पहले की बताई जा रही है. यह वीडियो सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने लगी है.
एम्बुलेंस ड्राइवर ने मांगे अवैध पैसे
जिले के सरई थाना क्षेत्र के साजापानी गांव के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया था, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया.
विजय कुमार के मुताबिक, मरीज को जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए डॉक्टर ने एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई. सरकारी एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल तक ले जाने के लिए उसमें में बैठाया, लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस एक किलोमीटर दूर पहुंची तो ड्राइवर और एक अन्य कर्मचारी मरीज के परिजनों से किराया मांगने लगे.
वायरल वीडियो के बाद उठने लगे सवाल
मरीज के पिरजनों के ने बताया कि वह अस्पताल तक ले जाने के लिए एक हजार रुपये की डिमांड करने लगा. पैसा नहीं देने पर ड्राइवर ने एम्बुलेंस से मरीज को बाहर उतार दिया और मरीज को बीच रास्ते में गंभीर हालत में छोड़कर चला गया.
मरीज के परिजनों ने इस घटना की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद अब सरकार की फ्री सरकारी एम्बुलेंस सेवा पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
(सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पितृपक्ष पर जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कितने होंगे फेरे? इन यात्रियों को मिलेगा फायदा