Singrauli: आदिवासी युवक को गोली मारने वाला बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार, महिला मित्र के घर में छिपा था आरोपी
MP Crime News: बीजेपी विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. महिला मित्र के घर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
![Singrauli: आदिवासी युवक को गोली मारने वाला बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार, महिला मित्र के घर में छिपा था आरोपी Singrauli BJP MLA Ram Lallu Vaishya Son Vivekanand Arrested for Shooting on Tribal Man Singrauli: आदिवासी युवक को गोली मारने वाला बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार, महिला मित्र के घर में छिपा था आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/b4846ba80609fa811bc4c3d3375dc1de1691935428833584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MLA Son Arrested: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आदिवासी युवक को गोली मारने वाले बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी महिला मित्र के घर में छिपा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी विवेकानंद वैश्य पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
अटेंप्ट टू मर्डर का केस था दर्ज
मामले में सिंगरौली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था. वहीं, कांगेस नेता का बड़ा आरोप था कि पिछले 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि नेता का बेटा होने के चलते उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है.
पीड़ित ने दिया था यह बयान
मामला 3 अगस्त गुरुवार शाम का है. घायल सूर्य प्रकाश खैरवार का कहना था कि वह अपने रिश्तेदार के साथ किराने का सामान लेने के बाइक से बाजार जा रहा था. उनके साथ लालचंद खेरवार और कैरू खेरवार भी थे. रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास उनके आदित्य खेरवार और राहुल से दीपक पनिका वाद-विवाद कर रहा था. यह देखकर उन्होंने बाइक रुकवाई और बीच-बचाव करने लगे. इसी दौरान वहां खड़ी कार में बैठे राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने उन पर गोली चला दी.
गोली पीड़ित की कोहनी के नीचे लगी. इसके बाद विवेकानंद अपनी बंदूक छिपाते हुए गाड़ी स्टार्ट कर के चला गया. पीड़ित को उनके साथी तुरंत अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज किया गया और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. तभी से पुलिस विवेकानंद वैश्य की तलाश में जुट गई.
सिंगरौली से देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: MP News: आयुष्मान योजना के तहत 'मुर्दों' का चल रहा था इलाज, CAG रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)