Singrauli News: NCL के दो अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति का है आरोप
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में NCL के दो अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने आय से अधिक सम्पति के मामले में मामला दर्ज किया है.
MP News: सिंगरौली जिले में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डम्फर ऑपरेटर और डिप्टी मैनेजर के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा कायम किया है. दरअसल, पूरा मामला दो वर्ष पहले का है जब एनसीएल के डंपर ऑपरेटर सुदीप्तो मेहरो के आवास पर चोरी हुई थी. घर में चोरी होने की शिकायत एनसीएल कर्मी ने जयंत चौकी को दी थी. जिसमें मामला दर्ज कराते हुए इस बात का जिक्र किया था कि 60 हजार रुपये के जेवरात और कुछ नकदी चोरी हो गए है. वह डिप्टी मैनेजर एसके पण्डिग्राही के है.
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जब जांच में जुटी तो तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 60 हजार रुपये नहीं बल्कि 60 लाख रुपये और चोरी के जेवरात बरामद किए. चोरी का हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से सिंगरौली एसपी ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर सीबीआई जबलपुर को भेज दिया. उसी प्रतिवेदन की जांच के बाद अंततः सीबीआई ने शुक्रवार को एनसीएल के दो कर्मचारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज किया है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, जयंत चौकी क्षेत्र में एनसीएल के आवासीय कालोनी में अनिल मेहरे के आवास में 13 मार्च 2021 को चोरी हुई थी, चोरी के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो चौकाने वाला मामला सामने आ गया. इस चोरी में अनिल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर खुद की घर मे चोरी का प्लान तैयार किया और घर मे रखें जेवरात और रुपये से भरा बैग चुरा लिया. इस मामले में पुलिस ने अनिल समेत उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 लाख रुपये और जेवरात बरामद कर घटना का पर्दाफाश किया था.
सीबीआई में दर्ज मामले की एसपी ने दी जानकारी
सिंगरौली एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में दो साल बाद अब सीबीआई जबलपुर ने एनसीएल के डंपर ऑपरेटर अनिल मेहरो और डिप्टी मैनेजर एसके पण्डिग्राही के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा कायम कर लिया है.