Singrauli Child Death: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 4 साल की मासूम बच्ची को उसके चाचा ने धनुष बाण से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा गांव में सोमवार की देर रात पुराने विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था. मामूली विवाद देखते ही देखते इतना उग्र हो गया की एक भाई ने अपने ही भाई पर धनुष बाण से प्रहार कर उसकी हत्या करने के लिए निशाना साधा, लेकिन उसका निशाना भाई के बगल में खड़ी 4 साल की मासूम बच्ची पर लग गया. धनुष से जैसे ही तीर कमान से निकला वैसे ही तीर मासूम बच्ची के सिर में लग गया और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.
घरेलू विवाद बना हत्या का कारण
बताया जा रहा है कि पुराने घरेलू विवाद को लेकर हर्रहवा गांव निवासी रामेश्वर बैगा और उसके भाई रामानुज बैगा के बीच विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि रामानुज बैगा ने अपने भाई रामेश्वर बैगा पर धनुष बाण तान दिया. लेकिन तीर रामेश्वर बैगा के पास खड़ी उसकी चार साल की मासूम बेटी संजू के सिर में लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी रामानुज बैगा मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के कारण गांव में सनसनी का माहौल है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि बैगा समुदाय के परिवार में दो भाइयों के मामूली विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई पर धनुष बाण से प्रहार करने के लिए निशाना साधा था, लेकिन निशाना उसके चार साल की मासूम भतीजी पर लग गया, जैसे ही तीर कमान से निकला, मासूम बच्ची के सिर में लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.