Singrauli News: सिंगरौली में बाजार बैठकी को लेकर हुआ विवाद, दुकान में घुसकार मारपीट का वीडियो वायरल
Madhya Prdesh News: बाजार में एक किराने की दुकान में कुछ दबंगों के द्वारा बाजार बैठकी की मांग की जा रही थी. इसका विराध करने पर दुकान पर पत्थरबाजी भी की गई.
MP Crime News: एमपी के सिंगरौली में बाजार बैठकी ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाजार बैठकी न देने के मामले में कुछ लोग एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुऐ दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूरा मामला बरगवां इलाके का है. जहां बरगवां बाजार में बैठकी को लेकर विवाद शुरू हो गया. बाजार में एक किराने की दुकान में कुछ दबंगों के द्वारा बाजार बैठकी की मांग की जा रही थी.
15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया
दुकान संचालक बाजार बैठकी का विरोध करते हुआ कहा कि जब बाजार बैठकी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया तो हम क्यों दें बैठकी. इसके बाद ठेकेदार के गुर्गों ने दुकानदार को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लग. दुकान व्यपारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों में समझौता कराया. समझौता होने के बाद 15 से 20 की संख्या में दबंगो ने किराना दुकान पर पत्थरबाजी करने लगे, जिससे दुकान में लगा सीसा टूट गया.
इसमें दुकानदार समेत कुछ लोगों को चोटें लगी है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. दुकानदार संतोष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
बंद हो गई थी बैठकी वसूली
नगर परिषद का चुनाव हो जाने के एक महीने बाद भी बरगवां सहित डगा, कनई, बरैनियां और बरहवाटोला में कुछ लोगों द्वारा जबरन बाजार बैठकी के नाम वसूली की जाती रही. नियम के विपरीत व्यापारियों से हो रही वसूली का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया. नगर परिषद अध्यक्ष ने बीते 27 दिसंबर को एसडीएम को पत्र लिखकर बैठकी बंद कराने की मांग की. एसडीएम ने बीते गुरुवार को बाजार बैठकी तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया था. इसके बावजूद मनमाने तरीके से वसूली की जा रही थी.