Singrauli Murder Case: प्रदेश की उर्जाधानी सिंगरौली में टारगेट किलिंग से दहशत का माहौल है. मंगलवार को उर्ती गांव में एक अधेड़ की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मोरवा इलाके के चटका में भी हत्या की वारदात सामने आई है. एक दिन में दो हत्या से माहौल दहशत का बन गया है. लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. पिछले 5 दिनों में सात हत्या की वारदात हो चुकी है. उर्ती गांव के बरघटा झुमरिया टोला निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र गुर्जर वर्ष का शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद हुआ.
एक के बाद एक 7 मर्डर से पसरा खौफ
शव क्षत विक्षत अवस्था में था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने अधेड़ की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है. हत्या के बाद निजी पार्ट को काटा गया. गांव से कुछ दूरी पर अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. पुलिस को संदेह है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है और वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
उप कप्तान शिव कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक वीरेंद्र पिछले दो दिनों से गांव में मोहम्मद शरीफ के घर लकड़ी काटने का काम कर रहा था. मोहम्मद शरीफ और आस पास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को अभी तक हत्याकांड का सुराग नहीं मिला है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी. पिछले 5 दिनों में हत्या की 7 वारदातें हो चुकी हैं.
लोग खुद को महसूस कर रहे असुरक्षित
पहली हत्या 17 फरवरी को चितरबैर कला के जंगल में हुई थी. 17 फरवरी को एक बार फिर हत्या की वारदात सामने आई. माड़ा थाना क्षेत्र के बनैली शिवरात्रि मेले में एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. हत्या की तीसरी वारदात कोतवाली क्षेत्र के बलियरी में हुई. लाठी डंडे से हमला कर युवक को मौत की नींद सुला दिया गया. चौथी घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के दुर्दुरा गांव में हुई.
अधेड़ उम्र के पति पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मंगलवार को एक बार फिर बैढन और मोरवा इलाके में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. तीन हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Kubereshwar Dham: महोत्सव था या काल? सात दिन में 8 लोगों ने गंवाई जान, दो पुलिसर्मियों की भी मौत