Singrauli Loot Case: मध्य प्रदेस के सिंगरौली में चोरों का और लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोरों ने अब घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ शहर के व्यपारियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके का है. 


इस मामले में नेहा इंटरप्राइजेज के मुनीम रामकुमार शुक्ला रोजाना की तरह कंपनी से बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वह बलियरी में पहुंचे तो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से थैला छीनने की कोशिश की, लेकिन मुनीम ने जब बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और सड़क के नीचे गिरा दिया.






लुटेरों ने दिनदहाड़े मुनीम पर किया चाकू से हमला
इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित मुनीम ने चाकू से हमला कर दिया. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और लुटेरों पर पत्थर बरसाने लगे और उन्हें दौड़ा लिया. स्थानीय लोगों को देख लुटेरे भाग खड़े हुए. लुटेरों के हमले में मुनीम घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 


यह घटना मंगलवार (4 जून) दोपहर की है, जब जिले का पूरा पुलिस अमला लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में पचौर के मतगणना स्थल पर तैनात था. इस दौरान लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


स्थानीय लोगों के साहस बची जान
जिस समय लूटेरे मुनीम पर हमला कर रुपये छीनने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. लोग साहस दिखाते हुए लूटेरों के पास पहुंच गए, इसके बाद लोगों ने लूटरों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. लोगों को देखकर लूटेरे मौके से भाग खड़े हुए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में सफ रहे.


इस दौरान लुटेरे जल्दबाजी में अपनी बाइक छोड़कर मुनीम की बाइक लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस को घटनास्थल से कट्टा, चाकू और आरोपियों की बाइक मिली है. इस मामले में विन्ध्यनगर सीएसपी का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पूरी वारदात सीटीवी में कैद
लूट की वारदात के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लुटेरे मुनीम के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.


(सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: MP में कांग्रेस के दिग्गज साख बचाने में नाकाम, शंकर लालवानी के बाद शिवराज सिंह ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत