Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां का एक पटवारी करोड़पति मिला है. पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ( EOW) के छापे में शहर से लेकर गांव तक उसके आलीशान मकान और अन्य चल-अचल संपत्तियां मिली हैं. छापेमारी में उसके पास अब तक करोड़ों की दौलत मिली है. EOW के छापे की कार्रवाई अभी जारी है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी पटवारी श्यामाचरण दुबे सिंगरौली जिले के हल्का डगा बरगवां में कार्यरत था. शुक्रवार की सुबह बैढन के डीएवी रोड पर स्थित श्यामाचरण दुबे के घर पर EOW की टीम ने छापा मारा. अभी तक की छानबीन में करोड़ों की दौलत मिली है.
श्यामाचरण दुबे के पास से आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है. तलाशी अभियान के बाद ईओडब्लू की टीम दुबे की संपत्ति का विवरण पेश करेगी. अभी तक आरोपी पटवारी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर, वाहन और आलीशान मकान सहित जमीन के कागजात मिले हैं. फिलहाल EOW की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
शिकायत के बाद उठाया कदम
बताया जा रहा है कि EOW को पटवारी को लेकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत की जांच में अभी तक यह जानकारी मिली है कि पटवारी श्यामाचरण दुबे के आय के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय, अर्जित संपत्ति से करीब 80 गुना ज्यादा है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पटवारी ने काली कमाई के जरिए कितने की आय अर्जित की है.