Singrauli Cyber Crime News: 'मैं कैप्टन सतीश सैनिक स्कूल से बात कर रहा हूं, हमारे 40 बच्चों का मेडिकल परीक्षण करना है. मुझे ऑनलाइन पेमेंट करना है, मैं जैसा बताऊं वैसा करते जाओ', इसके बाद डॉक्टर दंपती को साइबर फ्रॉड के जरिए चार लाख रुपये की चपत लगा दी गई. यह मामला तुरंत पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने 1 घंटे के भीतर राशि को वापस करवा दिया.
सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने बताया कि विंध्यनगर में रहने वाले डॉक्टर राजीव चौधरी और उनकी पत्नी डॉक्टर हेमलता चौधरी के पास मोबाइल नंबर 8920504815 से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को कैप्टन सतीश सैनिक स्कूल का अधिकारी बताया. उसने कहा कि उनसे 40 बच्चों का प्रवेश पूर्व मेडिकल परीक्षण करवाना है. इसके लिए कितनी राशि खर्च होगी? डॉक्टर चौधरी ने प्रति पेशेंट 300 रुपये की राशि बताई.
इसके बाद उसने अपने सीनियर अधिकारी से बात करने को कहा. बाद में जालसाज ने खुद को कर्नल रावत बता कर बातचीत की. फर्जी कर्नल रावत ने कहा कि वे ऑनलाइन पेमेंट डालना चाहते हैं और जिस प्रकार से वह बताएं, वैसे ही मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया का पालन करें. इसके बाद उनके खाते से दो बार में चार लाख रुपये की राशि कट गई.
पुलिस के पास पहुंची शिकायत तो उठाया यह कदम
जब डॉक्टर दंपती के खाते से 4 लाख रुपये की राशि अचानक कट गई तो पता चला कि उनके साथ जालसाजी हुई है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी दी. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि इस मामले में फरियादी से तुरंत 1930 पर फोन करवाया और ऑनलाइन पेमेंट रोकने वाली शिकायत दर्ज करवा कर प्रक्रिया शुरू करवा दी गई. इसके बाद 1 घंटे के भीतर उनकी राशि वापस खाते में आ गई. इसके पश्चात डॉक्टर दंपती ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली: 'वर्दीकांड' के बाद अब 'जमीन कांड' में फंसे पार्षद पति! दबंगई का वीडियो वायरल