Diarrhoea in Singrauli: सिंगरौली जिले का एक गांव इन दिनों उल्टी-दस्त के प्रकोप से जूझ रहा है. बीमारी की चपेट में आकर अब तक तीन लोग जिंदगी से हाथ धो चुके हैं और आधा दर्जन पीड़ित हैं. ग्रामीणों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की टीमें गांव में पहुंच गई हैं. मरीजों का कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है. मामला चितरंगी विकासखंड क्षेत्र की खम्हरिया डीह ग्राम पंचायत के गड़वार टोला का है. उल्टी, दस्त की बीमारी का प्रकोप पूरे गांव में फैल गया है.


डायरिया से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


बीमारी से एक ही परिवार के दो मासूम सहित महिला की मौत हो चुकी है. करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमारी से पीड़ित हैं. मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डायरिया के प्रकोप की खबर फैलते ही चितरंगी एसडीएम विकास सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया और मौके पर डॉक्टरों की टीम भेजा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों का इलाज आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर लगाकर कर रही है. बीमारी के फैलने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.


MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में 99 साल की लीज पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मंत्री विश्वास सारंग ने दिया निर्देश


स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गांव में लगाया शिविर


लेकिन ग्रामीणों ने दूषित पानी पीने से बीमारी फैलने का अंदेशा जताया है. डॉक्टरों का कहना है कि पानी की बजाए दूषित खाना कारण हो सकता है. मृतकों के परिजनों ने उल्टी, दस्त के प्रकोप को कारण बताया है. डॉक्टरों ने बताया कि गांव पहुंचने के बाद गंभीर रूप से सभी पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल के लिए रेफर करवा दिया गया है. बाकी के मरीजों का गांव में भी इलाज किया जा रहा है. बीमारी के फैलने की पुष्टि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. 


Katni News: जनसेवा की कसम खाने के तीसरे दिन ही रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, लोकायुक्त टीम ने किसान के घर रंगेहाथ दबोचा