MP News: सिंगरौली में पलटा डीजल से भरा टैंकर और मच गई लूट, बाल्टी-डिब्बों में तेल भरने के लिए एक दूसरे पर चढ़े लोग
Singrauli News: सिंगरौली में डीजल का टैंकर पलटने से बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोग बाल्टी-डिब्बों में तेल भरकर ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से भगाया.
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से रविवार को डीजल का टैंकर पलटने की घटना सामने आई. टैंकर पलटने से सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ इतनी बढ़ गई तो कि पुलिस को वहां बुलाकर उन्हें हटाना पड़ा.
बाल्टी-डिब्बे लेकर डीजल लूटने पहुंचे ग्रामीण
दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया,जिसके कारण यह हादसा हुआ. रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. टैंकर पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे.
वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया. लेकिन तब तक बहुत से ग्रामीण डीजल लेकर अपने घरों में जा चुके थे.
राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी सिंगरौली के सजहर जंगल के पास सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तनों में भरने लगे लोग @ABPNews pic.twitter.com/mx4KPHL1xb
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) June 30, 2024 [/tw]
सागर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
बता दें कि करीब 2 महीने पहले सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. जहां एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग बाल्टी और अन्य चीजें लेकर डीजल को लूटने पहुंच गए और अपने घर ले गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर के पास से लोगों को हटाया. जिसके बाद एक क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा कराया गया. लोगों की भीड़ की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था.
देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन शहरों में भी होगी झमाझम बरसात