MP News: मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले में लापरवाह सरकारी सिस्टम की वजह से हर विभाग यूं तो सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस बार बिजली विभाग की लचर व्यवस्था ने आम आदमी की जिंदगी खतरे में डाल दी है. खैराही गांव में गौतम अडानी का पावर प्लांट है, लेकिन खैराही गांव मे बिजली की आपूर्ति बांस बल्ली के सहारे की जा रही है. कई बार विभाग के आला अधिकारियों सहित जिले के डीएम तक इसकी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.


बिजली विभाग नहीं ले रहा संज्ञान
दरअसल, बांस बल्ली के सहारे बिजली की आपूर्ति करने वाला सिर्फ एकलौता खैराही गांव ही नहीं है, बल्कि कई अन्य गांव भी हैं जहां इसी तरह का सरकारी सिस्टम जुगाड़ से काम चला रहा है. इस तरह की बिजली आपूर्ति से कई बार लोगों और मवेशियों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है. बिजली विभाग की इस लचर सरकारी सिस्टम से ग्रामीण परेशान हैं. उन्हें इस बदहाल व्यवस्था से हर पल खतरे का डर बना रहता है. इस लचर व्यवस्था का कई बार विरोध भी किए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. 


Indore News: विक्रम वेधा मूवी पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग, खलनायक का नाम परशुराम रखने पर जताई आपत्ति


क्या कहा जिलाधिकारी ने?
इन सभी बदहाली के बीच बिजली बिल का अगर समय पर भुगतान नहीं हुआ तो बिजली कई दिनों के लिए काट दी जाती है. ऐसे में मजबूर और परेशान होकर इस बदहाल व्यवस्था से लोग संतुष्ट हो गए है. वहीं जब इस बारे में बिजली विभाग के मुख्य इंजिनियर आर पी मिश्रा रटा रटाया जबाब देते हुए बताया कि आपने जानकारी दी है चेक कराते है. इस बारे में कलेक्टर ने कहा कि मामले की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है. जहाँ पोल की आवश्यकता होगी लगवाया जायेगा.


Dussehra Ravan Dahan 2022: इंदौर में हुई बुराई पर अच्छाई की जीत, लंपी वायरस रुपी 51 फीट रावण का हुआ अंत