MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक चायवाला आजकल सुर्खियों में बन गया है. सिंगरौली जिले के रजमिलान निवासी दिनेश शाह ने बड़े शहरों की तर्ज पर चाय बेचने की एक तकरीब निकाली. जिसका नाम अलग और अनोखे अंदाज में रखा और उसका परिणाम ये निकला की चंद दिनों में ही रोजाना चाय की बिक्री 2 हजार से लेकर 5 हजार तक होने लगी. 


अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चाय
जिले के रजमिलान गांव में दिनेश शाह ने चाय टपरी के नाम से चाय की दुकान खोली है. इस चाय की दुकान पर चाय की रेट में डिस्काउंट भी मिल रहा है, लेकिन सिर्फ उन लोगों के लिए चायवाला डिस्काउंट दे रहा है जो प्यार में धोखा खाये हैं. उनके लिए स्पेशल 10 रुपये में चाय मिल रही है. वहीं प्रेमी आशिक जोड़ों को 15 रुपये में चाय मिल रही है. इसके अलावा आम लोगों के लिए भी एक अलग से रेट निर्धारित किया गया है. 20 रुपये में चाय आप को मिल सकता है. चायवाला का यह अनोखा तरीका हर किसी को पसंद आ रहा है और लोग चाय पीने के लिए दूर से भी जा रहे है.


इतनी है चाय की कीमत
बेवफा चाय वाले ने अपनी चाय की दुकान में जहां प्रेमी जोड़ों के लिए खास ऑफर रखा है. वहीं, प्यार में धोखा खाने वालों के लिए उसने डिस्काउंट का भी विकल्प दिया है. इस दुकान पर प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये में चाय मिलती है. वहीं, प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये की चाय मिलती है. गौरतलब है कि प्यार में धोखा खाए आशिक लवलेश चाय भी बहुत मनोयोग से बनाते हैं. जिसके चलते दुकान में शाम के समय काफी भीड़ जुट रही है. प्रेमी-प्रेमिका और शादीशुदा जोड़े शाम ढलते ही इस दुकान पर चाय का लुत्फ उठाने पहुंच जाते हैं.


MP News: एक्शन मोड में CM शिवराज सिंह चौहान, मंच से ही अब चार अफसरों को किया सस्पेंड