MP News: सिंगरौली जिले के दो नगर परिषदों का मतदान सम्पन्न होने के बाद परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए. इसमें सरई नगर परिषद के वार्ड 14 में प्रेम सिंह ने जेल में रहते हुए पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा और चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की. सिंगरौली जिले की सियासी राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है जब जेल में रहकर कोई चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल कर लिया. इस जीत के बाद प्रेम सिंह "भाटिया" को रॉबिन हुड बुलाया जा रहा है.
जेल के अंदर रहकर जीत हासिल की
दरअसल सरई नगर परिषद के वार्ड नं 14 से प्रेम सिंह सरई निवासी जगमोहन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद फरार हो गये थे. 28 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रेम सिंह अभी भी जेल के अंदर है. बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह की गांव मे एक सक्रिय नेता के रुप मे छवि रही है. गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले प्रेम सिंह इसके पहले गांव के सरपंच रह चुके हैं, लेकिन उनका गांव अब नगर परिषद में तब्दील हुआ और पहली बार इस गांव मे नगर परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ ,लेकिन इसी बीच प्रेम सिंह सलाखों के पीछे कैद हो गए, नगर परिषद के चुनावी दंगल में वार्डवासियों ने उनके नाम पर सहमति बना की, हालांकि चुनावी रण के मैदान में कई प्रतिद्वंद्वी भी मुकाबला किए, प्रेम सिंह जेल में कैद है लेकिन वार्डवासियों ने उनको मत देकर पार्षद बना दिया.
पहले थे सरपंच अब बन गए पार्षद
बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह भाटिया इसके पहले सरई ब्लॉक के घोघरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान थे, कांग्रेस के समर्थक भी माने जाते है. वहीं अब नवगठित नगर परिषद में ग्राम प्रधान से पार्षद बन गए.
MP News: मध्य प्रदेश में इस साल हुई औसत बारिश, राज्य से 30 सितंबर को विदा हुआ मानसून