एमपी के सिंगरौली जिले में पैसे के लेन देन विवाद में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला पैसे की लेने देने से जुड़ा है. पैसे की लेन देन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


दरअसल जिले के कुंदवार चौकी क्षेत्र के बेलवानी गांव में रविवार की देर रात राजू बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी बेलवानी अपने घर के समीप बैठा था, उसी दौरान गांव के 2 -3 लोग आ गये, बातचीत शुरू हुई. पैसे लेन देन की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. देखते ही देखते राजू बैगा की 2 लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. 
यह है झगड़े की असली वजह


चौकी प्रभारी भृपेंद्र पाठक के मुताबिक 15 दिन पहले एक दूसरे की गाड़ी आपस में टकरा गई है. जिसमें गाड़ी बनवाने की खर्चे की बात हुई थी. लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद राजू पैसा नही दे पाया, रविवार की देर रात राजू बैगा के पास 2,3 लोग आये, और पैसा मांगने लगे, न देने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. 2 लोगों ने मिलकर राजू बैगा की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी है. फिलहाल अभी इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


इसे भी पढ़ें:


MP News: दुधमुंहे बच्चे को बाघ से लड़कर जबड़ों से छुड़ा लाई मां, जानें- रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया


MP Corruption New: एमपी में महिला बाल विकास विभाग में बड़ा का फर्जीवाड़ा, कागजों में बाइक, ऑटो को बताया ट्रक