MP News: वन विभाग से बर्खास्त कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
Singrauli News: सिंगरौली जिले से दंपत्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को कमरे से बाहर निकाला.
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले से दंपत्ति द्वारा आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक वन विभाग का बर्खास्त कर्मचारी था जिसने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीँ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल मामले के हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है.
घर के कमरे में फांसी पर लटके पति-पत्नी
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित वन विभाग की कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. बताया जा रहा है कि वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी के रूप में पदस्थ रहे शिवराज सिंह उम्र 57 साल थी. वहीं उनकी पत्नी निर्मला उम्र 55 साल थी. बीते शुक्रवार को अपने ही गांव सीधी से लौटकर सिंगरौली बैढन आए थे. गांव से आने के बाद दोनों पति-पत्नी ने घर के अंदर कमरे में एक ही फंदे से फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी. कमरे के अंदर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया.
सुसाइड नोट से खुला खौफनाक कदम उठाने का राज
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले मृतक शिवराज सिंह ने 5 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा. उसमे इस बात का जिक्र किया है कि वन विभाग में कार्यरत सहकर्मी रजनी गुप्ता उन्हें प्रताड़ित कर रही है और पैसों की डिमांड करती है. सहकर्मी रजनी गुप्ता अन्य मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दे रही है. जिस वजह से में अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा हूं.
फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. आत्महत्या को लेकर नगर निरीक्षक पीएस परस्ते ने कहा कि हर पहलु से गहराई से जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: पिछली बार भारी मतों से जीतने के बाद भी कटा प्रज्ञा ठाकुर का टिकट, क्या है BJP की नाराजगी?