पार्किंग में खड़ी चाबी लगी कार, खुला घर...सेप्टिक टैंक में 4 शव, सिंगरौली में सनसनीखेज घटना
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां हिंडाल्को के गेट से कुछ दूरी पर सेप्टिक टैंक में कुछ लोगों का शव मिला है जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार शाम को एक सेप्टिक टैंक से चार शव बरामद किए गए जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जिस सेप्टिक टैंक से ये शव बरामद हुए हैं वह हरि प्रसाद प्रजापति नाम के एक व्यक्ति के घर का पीछे ही मौजूद है. यह शव उनके रिश्तेदारों ने सबसे पहले देखा जो कि उनके पड़ोसी भी हैं.
यह घटना जिले के बाडोखर गांव में हिंडाल्को फैक्ट्री के गेट नंबर तीन के पास हुआ है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों को सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आई तो वे उस घर के पास पहुंचे और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
घटना के बाद सिंगरौली के एसपी मनीष खत्री ने कहा, ''सेप्टिक टैंक के भीतर चार शव थे. सीढ़ियों का इस्तेमाल कर शव को बाहर निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जेसीबी मशीन लगाई गई और शव निकालने के लिए साथ में ही एक गड्ढा खोदा जा रहा है.''
सेप्टिक टैंक में मकान मालिक के बेटे का शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने सबसे पहले शाम चार बजे शव देखा और पुलिस को सूचित किया. ये घर के मालिक के रिश्तेदार भी हैं. अभी सभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पहली नजर में ऐसा संदेह है कि ये शव मकान मालिक के परिवार के सदस्यों के हैं. पड़ोसियों का कहना है कि एक शव मकान मालिक के बेटे सुरेश प्रजापति का लग रहा है.
कुछ दिनों से नजर नहीं आया था सुरेश प्रजापति
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश प्रजापति को आखिरी बार 1 जनवरी को देखा गया था. वह कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहा है. घर खुला है और पार्किंग में कार खड़ी है जबकि चाबी भी कार में लगी हुई है. घर के सदस्यों की हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया है या फिर यह कोई हादसा है. इसकी जांच में स्थानीय पुलिस लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर नगर पालिका परिषद में बैठक, जानिए क्यों है 6 जनवरी का इंतजार?