Watch: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम, विधायक को पकड़कर बोले- 'हैंडपंप लगवाइए, वरना जाने नही देंगे'
Singrauli News: बच्चों ने विधायक को बताया कि मिड-डे मील बनाने या शौचालय जाने तक के लिए स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं है. पास की बस्ती में जाकर किसी के घर के हैंडपंप से पानी लाया जाता है. बच्चे रोज ये काम नहीं कर सकते.
![Watch: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम, विधायक को पकड़कर बोले- 'हैंडपंप लगवाइए, वरना जाने नही देंगे' Singrauli Government School has no Drinking water Supply for Students Kids Complaint to MLA Amar Singh ANN Watch: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मासूम, विधायक को पकड़कर बोले- 'हैंडपंप लगवाइए, वरना जाने नही देंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/e07227d8533f7979a54682d5d23f61ee1675616303309584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. स्मार्ट क्लास के संचालन की कोशिशें हो रही हैं. इसके लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं, लेकिन यकीन मानिए उर्जाधानी के नाम से विख्यात सिंगरौली जिले में एक ऐसा विद्यालय भी है, जहां अब तक हैंडपंप ही नहीं लगा. यहां मिड-डे मील बनाना हो या शौचालय जाना हो, पानी बगल में स्थित बस्ती में लगे हैंडपंप से लाना पड़ता है.
विद्यालय की रसोइया और छात्र-छात्राएं बाहर से पानी लाते हैं. तब उन्हें सरकार की अति महत्वाकांक्षी मध्याह्न भोजन योजना का लाभ मिल पाता है.
गांव जाकर हैंडपंप से पानी लाते हैं, तब बनता है खाना
चितरंगी ब्लॉक के मिसिरगवां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का यह हाल है. इस विद्यालय में करीब 100 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. जबसे स्कूल खुला है, यहां हैंडपंप या पेय जल के लिए नल ही नहीं लगाया गया. बच्चे और रसोइया ही गांव में जाकर एक व्यक्ति के घर में लगे हैंडपंप से पानी लाते हैं. तब जाकर मिड-डे मील बनाई जाती है. यहां शौचालय और हाथ धोने की जगह तो बनी है, लेकिन सब बेकार पड़ा है.
बच्चों की बात सुन हैरान रह गए विधायक
बीते दिन स्कूल का निरीक्षण करने के लिए चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह गए थे, जहां स्कूल के बच्चों ने विधायक के कहा कि जब से यह विद्यालय बना है यहां हैंडपंप नहीं हैं. पानी हम लोग घर से लाते हैं. जब तक आप हैंडपंप नहीं लगवा देते, हम आप को जाने नही देंगे. विधायक भी मासूम बच्चों की बात सुनकर हैरान रह गए. बच्चों को विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां हैंडपंप लग जाएगा.
'जल्द होगा समस्या का समाधान'
इस मामले में विधायक अमर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों ने कहा कि जब तक हेंडपंप नहीं लग जाता आपको जाने नही देंगे. यह सच है कि सरकारी स्कूल में हैंडपंप नहीं है, जिससे पानी की समस्या है. इस समस्या का समाधान जल्द ही करवा दिया जाएगा.
रिपोर्ट- देवेंद्र पाण्डेय
यह भी पढ़ें: Mahakal Mandir: जिस IAS अफसर ने शीघ्र दर्शन के नियम में किया बदलाव, उनके माता-पिता को भी नहीं मिली छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)