Singrauli News: बारात लेकर गया दूल्हा हुआ गायब, दो दिन बाद ससुराल के पास कुंए में मिला शव
Singrauli: बहुत खोजबीन करने पर भी जब दूल्हा नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन ससुराल के पास कुंए से उसका शव बरामद हुआ.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) से दूल्हे (Groom) की सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार (7 जून) को सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के रैला गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक मिथलेश (Mithalesh) अपनी बारात लेकर कोयलखुथ गांव पहुंचा था. आरोप है कि शादी के मंडप पर जाने से पहले मिथलेश को उसके दोस्तों ने फेशियल करा लेने के लिए उकसाया. युवक फेशियल कराने सैलून चला गया लेकिन लौटकर नहीं आया. दूल्हे के वापस न लौटने पर घरवालों और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी खोज शुरू की.
बहुत खोजने के बाद भी जब युवक का कुछ भी अता पता नहीं लगा तो साथियों ने उसकी बाइक और मोबाइल फोन उसके घरवालों को दे दिए. दोस्तों ने घरवालों को बताया कि मिथलेश नशे में था इसलिए बारात से गायब हो गया, उसका मोबाइल और बाइक रास्ते में पड़े मिले. अगले दिन यानी बुधवार को परिजनों ने मिथलेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. गुरुवार को युवक का शव ससुराल के पास एक कुंए से बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें- Jabalpur Crime News: ममेरे भाई ने नाबालिग बहन से किया रेप, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया और गुस्साएं ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. घंटो की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. सिंगरौली के एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि बारात से गुमशुदा युवक का शव आज कुंए से बरामद हुआ है. मामले की हर पहलू पर जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर में महिला सिपाही से परेशान होकर SI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद