Singrauli News: सिंगरौली को मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से जाना जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शहर में प्रवेश करते ही तेज धमाकों से आपका स्वागत होता है. आप ऐसा महसूस करेंगे की कहीं बड़ा ब्लास्ट हुआ है. धमाके की तेज आवाज सुनाई देगी. अगर आप पहली बार आए हैं तो तेज आवाज सुनकर डर जाएंगे. लेकिन सिंगरौली के रहने वाले लोगों को तेज धमाके सुनना आए दिन की बात हो गई है. लोग रोजाना जोरदार धमाकों को झेलने के लिए मजबूर हैं. आवाज सिंगरौली की कोल माइंस में होने वाले हैवी ब्लास्टिंग की है.
कोल माइंस कंपनियों की मनमानी से मुश्किल में लोग
प्रतिदिन दोपहर में ब्लास्टिंग होती है. उसकी तेज आवाज पूरे शहर में काफी देर तक गूंजती है. बताया जाता है कि कोल माइंस कंपनियां मानकों को दरकिनार कर अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग करती हैं. कोल माइंस कंपनियों की मनमानी से विस्थापित और आसपास के रहवासी आहत हैं. ब्लास्टिंग अमलोरी, मुहेर के साथ ही अन्य खदानों में की जाती है, जिसकी धमक कई किलोमीटर दूर तक होती है. इससे प्रभावित लोगों में आक्रोश है.
नियमों को ताक पर खदानों में की जाती है हैवी ब्लास्टिंग
प्रभावित लोग अक्सर प्रशासन से शिकायत करते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. खदान में किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से समूचा क्षेत्र कांप उठता है. व्यापक स्तर पर की जानेवाली ब्लास्टिंग से लोगों आसपास के घरों में भारी दरारें आ गईं हैं. कई मकानों के गिरने की घटना भी हो चुकी है. लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती.