Singrauli Crime News: सिंगरौली जिला न्यायालय बैढन परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया. कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी से सनसनी फैल गई. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
अदालत परिसर में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी से सनसनी
माडा थाना क्षेत्र निवासी दोनों पक्ष आपसी विवाद के केस को लेकर जिला न्यायालय पहुंचे थे. न्यायालय में एक दूसरे से कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष दूसरे पक्ष की पिटाई और गाली गलौच करने लगा. हालांकि मौके मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में एक पक्ष का 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडे ने दोनों पक्षों को अलग कर घायल युवक को इलाज के लिए जिला ट्रामा सेंटर भेज दिया.
मामला दर्ज होने के बाद कारण का चलेगा पता- पुलिस
जिला ट्रामा सेंटर में घायल का इलाज जारी है. कोतवाली टीआई ने बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद साफ हो पाएगा कि दोनों पक्षों का विवाद कितने दिनों से चल रहा है. प्रथम दृष्टया दोनों पक्ष माडा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. दोनों पक्ष के लोग जिला न्यायालय केस के सिलसिले में आए थे और कोर्ट परिसर में घटना घट गई. वीडियो में देखा जा सकता है कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी मौजूद है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर अलग करने की कोशिश कर रही है.