मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के माड़ा थाना इलाके में आने वाले कोयलखुथ गांव में रविवार देर रात एक युवक बाइक समेत करीब 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों को सोमवार की सुबह मिली. इसके बाद राहगीरों ने माड़ा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव और बाइक को कुएं से बाहर निकाला. पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
गांव वालों ने दी सूचना
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह घटना स्थल के नजदीक से गुजर रहे ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कोयलखुथ गांव के पास स्थित खेत में बने कुएं के अंदर बाइक और युवक पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने बाइक और मृतक को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया, युवक की पहचान दुर्गेश शाह पिता देवीदयाल शाह उम्र 21 वर्ष निवासी सितुल खुर्द के रुप में हुई है.
पिता को छुड़ाने थाने गया था
बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश शाह के पिता देवीदयाल शाह को पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दुर्गेश अपने पिता को छुड़ाने माड़ा थाने गया था. थाने से जैसे ही अपने घर के लिए वापस आने लगा तभी कोयलखुथ गांव में वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर एक गहरे कुंए में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों ने उसे कुंए में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.