MP Urban Body Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उर्जाधानी सिंगरौली नगर निगम (Singrauli Municipal Corporation) में भारी गहमागहमी और हंगामे के बीच नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी (BJP) अपना प्रत्‍याशी बिठाने में कामयाब रही. बीजेपी के नव निर्वाचित पार्षद देवेश पाण्डेय ने नगर निगम अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उन्‍हें 45 में से 26 सदस्‍यों का समर्थन हासिल हुआ. वहीं कांग्रेस (Congress) प्रत्‍याशी शेखर सिंह को 19 वोट मिले. कांग्रेस ने इसे लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. 


जमकर हंगामा और नारेबाजी
चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया. कांग्रेस का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बीजेपी के पार्षदों को कलेक्ट्रेड में शपथ दिलाई जबकि बाकी अन्य दल के पार्षदों को अटल सामुदायिक केंद्र बिलौजी में शपथ दिलाई, जिससे नाराज होकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष अरबिंद सिंह चंदेल ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया, साथ ही आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी.






Indian Railways: 14 महीने से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा होगी शुरू, जानें- शेड्यूल


पार्षदों का क्या है आरोप
हंगामे की भेंट चढ़े महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर नवनिर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल सहित पार्षदों का आरोप है कि, प्रशासन ने जब सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सामुदायिक भवन में रखा था तो बीजेपी के पार्षदों को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ क्यों दिलाई गई? इसी बात को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने शपथ ग्रहण के दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाए.


Har Ghar Tiranga Campaign: सीएम शिवराज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से 'हर घर तिंरगा' अभियान पर की चर्चा, की ये अपील