Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. नशीले पदार्थ के साथ पुलिस (Singrauli Police) ने एक दंपति को पकड़ा है. स्मैक की तस्करी (Smack Smuggler) करने वाले इन तस्करों से 30 ग्राम स्मैक सीज की गई है. सीज की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है. इस रैकेट के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.


घर में पुलिस ने दी थी दबिश
दरअसल, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नशे का व्यापार करने वाले तस्करों और ड्रग पेडलरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विन्ध्यनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसका पति स्मैक का व्यापार करते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला के घर में दबिश देकर घर में रखी 30 ग्राम स्मैक और 19 लाख रुपये नगदी जब्त करते हुये महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है.


Sagar News: बीजेपी जिलाध्यक्ष ने ही दिला दी नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल 


तस्कर गिरोह में शामिल महिला
पुलिस के मुताबिक महिला नशे तस्कर गिरोह में शामिल है. इसके पहले भी कोतवाली पुलिस ने शॉपिंग प्लाजा से स्मैक की बिक्री करते हुये महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. इस नशे के कारोबार में कई अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी पुलिस को तलाश है.


घर के चारो तरफ CCTV कैमरे
दंपति ने अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे जैसे ही पुलिस दबिश देने का प्रयास करती वह अंदर से ही कैमरे से देखते रहते थे लेकिन कभी दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिस ने प्लान बनाया और स्मैक खरीदने के बहाने उनके घर पहुंची और दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


MP Politics: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, हारी हुई 100 सीटों पर बनाई खास रणनीति